RTE Admission 2023-24 Rajasthan

निजी स्कूलों में पहली कक्षा तक 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित। 31 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक होंगे Online Apply। Rajasthan आरटीई के तहत गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिले से संबंधित सभी जानकारी यहां पर दी गई है। Interested Parrent नीचे दिए गए लिंक से 31 मार्च 2023 से आरटीई Rajasthan ऐडमिशन 2022 RTE Admission 2023-24 Rajasthan के तहत अपने बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में मुफ्त में करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

RTE Admission 2023-24 Rajasthan Online Form Short Overview :

Organization Name Rajasthan Government
Application Mode Online
Category Govt. Form
Exam Location Rajasthan
Who Can Apply Rajasthan
Age Limit Check Below
Selection Mode Entrance Exam
Application Fees No Fee
Starting Date to Submit Application Form 29/03/2023
Last Date to Submit Application Form 10/04/2023

RTE योजना की जानकारी – RTE ( RIGHT TO EDUCATION ) शिक्षा का अधिकार

  • बात करते है की यह योजना आखिर है क्या तो यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतरगर्त राजस्थान  सरकार दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चो को कक्षा 1  एक से कक्षा 8 आठ तक PRIVATE ( निजी ) स्कूलों में पढ़ने का सारा खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी |
  • इस योजना के अनुसार PRIVATE स्कूलों में 25 % सीटे दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को दे रही है
  • यानी की अगर किसी PRIVATE स्कूल की कक्षा में 100 सीटे है तो उनमे से 25 सीटे दुर्बल और असुधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को मिलेगी |

इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा –

  • इस योजना का लाभ लेने वाला परिवार दुर्बल और असुविधाग्रस्त  होना चाइये
  • दुर्बल परिवार -ऐसा परिवार जिसकी वार्षिक आय ढाई लाख 2 .5 से कम होनी चाइये और
  • असुविधाग्रस्त परिवार को की बात करे-ऐसा परिवार जो की sc,st और obc  हो  जिसकी आय ढाई लाख से कम हो ,BPL परिवार , युद्ध विधवा  परिवार के अनाथ बालक बालिका इसके आलावा Hiv या Cancer से पीड़ित परिवार | असुविधाग्रस्त परिवार की श्रेणी में आते है |

RTE  योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • निवास से सम्बन्धित दस्तावेज :- मूल निवास ,राशन कार्ड ,आधार कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल आदि |
  • बालक के आयु संबंधित:- जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , हॉस्पिटल डिसचार्ज टिकिट , आंगनवाड़ी के दस्तावेज |  इनमे से कोई भी लगा सकते है
  •  आय प्रमाण पत्र  (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  •  इसके अलावा असुविधाग्रस्त परिवार से संबंधित दस्तावेज जैसे की  SC , ST है तो ढाई लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र |  BPL राशन कार्ड की प्रति युद्ध विधवा है  तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र |
  • HIV  या Cancer से पीड़ित है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र

 

 

 

Important Dates :

क्रं.स. विवरण / गतिविधि आरटीइ टाईम फ्रेम
1 विज्ञापन जारी करना दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2 सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना 28 मार्च 2023 तक 
3 अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना 29 मार्च 2023 से 10 अप्रेल 2023 तक
4 ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना 12 अप्रेल 2023
5 अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) 12 अप्रेल 2023 से 20 अप्रेल 2023 तक
6 विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 12 अप्रेल 2023 से 28 अप्रेल 2023 तक
7 अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 12 अप्रेल 2023 से 5 मई 2023 तक
9 विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना  19 अप्रेल 2023 से 20 मई 2023 तक
10 शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना  23 मई 2023
11 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 24 मई 2023
12 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर ) 25 मई 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक

 

Important Links :

Form Fill Up Video Link

Apply Online Link

Official Notification (Disha Nirdesh)

Official Website

More Govt. Jobs

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *