SSC OTR One Time Registration Online Form 2024
Table of Contents
The Staff Selection Commission (SSC) Are Invited to fill the online form registration for the SSC various upcoming Recruitment through One Time Registration (OTR) 2024-25. Basically now all the upcoming recruitment form of SSC is going to apply through this One Time Registration where all the applying applicants only need is to submit their post fee because all other details they have to submit in this OTR form 2024-25. Those Candidates Are Interested to the Vacancies in SSC Must Registration SSC New OTR Portal.
SSC One Time Registration Online Form 2024 Short Overview :
Organization Name | Staff Selection Commission (SSC) |
Name of the Posts | All Upcoming SSC Vacancies |
Number of vacancy | Various |
Application Mode | Online |
Category | Govt. Jobs |
Job Location | All India |
Who Can Apply | All India |
Eligibility Qualification | 10th, 12th, ITI, Diploma, Degree, PG |
Age Limit | Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 42 Years |
Age Relaxation | SC/ST – 5 Years
OBC – 3 Years |
Salary | N/A |
Selection Mode | Update Soon |
Application Fees | General / Other State: Rs. 00/-
EWS / SC / BC : Rs. 00/- |
Official Website | www.hssc.gov.in |
Starting Date to Submit Application Form | 22/02/2024 |
Last Date to Submit Application Form | Notify Soon |
Application Fee :
- General : Rs.0/-
- EWS / SC / BC : Rs.0/-
Age Limit :
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 42 Years
- Age Relaxation Applicable as per Rules.
OTR Registration Eligibility :
- 10th, 12th, Graduation, PG (Fill Details According to Applicant Qualification
One Time Registration (OTR) क्या है –
Staff Selection Commission (SSC) द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एकबारगी पंजीकरण
(One Time Registration – OTR) सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। इस सुविधा के प्रारम्भ होने के उपरान्त
अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित व आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिये आवेदन करने
हेतु अपनी मूलभूत सूचनाओं एवं विवरण को बारम्बार भरे जाने एवं अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी
अभिलेखों को बार-बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस एकबारगी पंजीकरण
(One Time Registration – OTR) सुविधा के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं –
आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य
प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिये आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एकबारगी
पंजीकरण (One Time Registration – OTR) किया जाना अनिवार्य होगा।
एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) पूर्णतः निशुल्क होगा।
एकबारगी पंजीकरण हो जाने के उपरान्त प्रारम्भिक अ्हता परीक्षा (Common Entrance Test – PET) सहित आयोग की किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी
को पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी। किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये
आवेदक को मात्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुये परीक्षा हेतु निर्धारित फीस को
ही जमा करना होगा। अभ्यर्थी का अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एकबारगी पंजीकरण में दिये गये
विवरण के आधार पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा।
अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख एकबारगी पंजीकरण के समय अपलोड
करने होंगे। एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फार्म में भर
दिये जाने के उपरान्त इन अभिलेखों को बार-बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
शैक्षिक योग्यता, अर्हता अथवा अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपने
विवरण (Profile) को अपडेट (Update) किया जा सकता है व उनसे संबंधित नये अभिलेखों को
अपलोड किया जा सकता है।
अभ्यर्थी द्वारा एकबारगी पंजीकरण के समय विवरण भरते समय विशेष रूप से सावधानी बरता जाना व
ई-फार्म को अंतिम रूप से सबमिट किये जाने से पूर्व भरे गये विवरण की भलीभांति जांच कर लिया
जाना अत्यावश्यक है। अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों को संरक्षित किये जाने हेतु अभ्यर्थी
को ई-लॉकर आवंटित किया जायेगा तथा एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के उपरान्त
अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण अर्थात उसके नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार कार्ड
के अंतिम 6 अंक, मूल निवास का प्रदेश (Domicile State), व जाति को संशोधित नहीं किया जा
सकेगा।
अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटल
माध्यम से अथवा अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जायेगा।
Important Links :
SSC OTR Registration Kaise Kare Bina Mistake (Video Dekhe)
Good luck 🙂